Air Chief Marshal AP Singh: एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने वार्षिक बिजनेस समिट 2025 में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया. एयर चीफ मार्शल ने अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान को चेतावनी दे डाली. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि यह भारत की जीत है और इसके लिए हर भारतीय का शुक्रिया. ऑपरेशन सिंदूर ने अपने तकनीक को लेकर आगे का आइडिया दे दिया है.

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने युद्ध में बढ़ते तकनीकी दखल को लेकर भी बात की. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचाया था. उन्होंने कहा, ''चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ने मुझसे कहा कि युद्ध का तरीका बदल रहा है. हम हर दिन नई तकनीक की खोज कर रहे हैं. अब तकनीक की युद्ध में अहम भूमिका हो गई है. हमें भविष्य में क्या करना है, इसको लेकर ऑपरेशन सिंदूर ने आइडिया दे दिया है. अभी बहुत काम बाकी है.'' 

एयर चीफ मार्शल की पाकिस्तान को चेतावनी

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा, ''प्राण जाए पर वचन न जाए. एक बार जब मैं खुद से कोई कमिटमेंट कर लेता हूं तो खुद की भी नहीं सुनता हूं.''

ऑपरेशन सिंदूर भारत की जीत - एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, मैं यह बात कहना चाहूंगा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की जीत है और इसके लिए हर भारतीय का शुक्रिया. इस जीत में हर भारतीय का योगदान है. इस ऑपरेशन को बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से अंजाम दिया गया. 

भारत के खिलाफ आतंक की साजिश पाक को पड़ी भारी

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. भारत ने इसका बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिए. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह किया. पाक आर्मी ने इसके जवाब में भारतीय शहरों पर हमले की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल किया था.