नई दिल्ली:  केंद्र सरकार के मंत्री लगातार पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की बात करते रहे हैं. इस बीच अब एक और मंत्री का बयान सामने आया है, इस बयान में उन्होंने पाकिस्तान को एक गोली का जवाब दस गोलियों से देने की बात कही है. दरअसल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि पाकिस्तान विकृत सोच रखता है और उसकी एक गोली का जवाब भारत 10 गोलियों से देगा.


अहीर ने कहा, ‘‘भारत में आतंकवादियों को भेजना, संघर्ष विराम का उल्लंघन करना पाकिस्तानियों का स्वभाव बन गया है. उनकी सोच विकृत है. चाहे हमारा गृह मंत्रालय हो, रक्षा मंत्रालय हो या जम्मू-कश्मीर की पुलिस हो, हर कोई समन्वय बनाए हुए है और पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब देता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गृह मंत्री ने कहा है कि हमें पहले गोलीबारी नहीं करनी चाहिए, लेकिन अगर उस तरफ से एक गोली चलती है तो हमें 10 गोलियों से जवाब देना चाहिए.’’


बता दें कि पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार युद्ध विराम का उलंघन किया जा रहा है. बीते दिनों सीमा पर गोलाबारी में तेजी आई है. वहीं भारतीय सेना भी दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने का काम कर रही है.