Heavy Rainfall In India: देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) और बाढ़ लोगों के लिए आफत बनी हुई है. देश के 10 राज्यों में बारिश और बाढ़ का तांडव दिख रहा है. हालांकि दिल्ली में यमुना नदी में पानी का जलस्तर कुछ कम हुआ है और लोगों को फिर से उनके क्षेत्रों में भेजने का फैसला लिया गया है. ओडिशा (Odisha) और जम्मू कश्मीर में भारी तबाही है.

पहाड़ों पर भारी बारिश हो रही है जिससे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मनाली में बरसाती नदियां उफान पर आ गई हैं. वहीं, मनाली में ब्रिज के साथ दो लोगों के बहने की खबर है. मध्य प्रदेश में छतरपुर से लेकर राजगढ़ तक बारिश ने तबाही मचाई है. रायसेन में पुल धंसने से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. हर तरफ पानी ही पानी है. कहीं पानी का तेज बहाव लोगों को डरा रहा है तो कहीं सैलाब लोगों के आशियाने डुबो रहा है.

एमपी के कई जिलों में बाढ़ से तबाही

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ विकराल हो गई है. रायसेन से लेकर सागर तक नदियां उफान पर हैं. बाढ़ के हालात को देखते हुए रायसेन में आज स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं. करीब दो घंटे की बारिश में राजगढ़ के नरहिंसपुर से लेकर जैनपुरा कला तक हर गली मोहल्ला और बाजार पानी पानी जमा हो गए. राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ इलाके में बारिश की वजह से सैलाब आ गया. पहाड़ी पर बसे छोटा महादेव मंदिर परिसर में पानी के तेज बहाव के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंस गए. प्रशासन हरकत में आया और सैलाब में घिरे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. पुलिसवालों की मदद से सैलाब में घिरे 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

सागर और रायसेन जिले में बाढ़ से आफत

मध्य प्रदेश के सागर जिले में भी भारी बारिश की वजह से धसान नदी उफान पर है. सागर के किशनपुरा इलाके में धसान नदी पर बना पुल पानी में डूब गया, जिससे सागर से बीना की तरफ जाने वाला रास्ता बंद हो गया और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. सोमवार को सागर में तेज बारिश से नदी में उफान आ गया और पुल पानी में डूब गया. जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आवाजाही बंद कर दी, जिससे कोई हादसा ना हो. रायसेन जिले में भी बारिश आफत बनकर टूटी है. भारी बारिश के बीच बीना नदी पर बना पुल धंस गया.

ओडिशा में आफत की बारिश

ओडिशा में एक बार फिर बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. सड़क पर करीब 3-4 फीट पानी भरा है. झारसुगुड़ा में पानी के तेज बहाव के बीच एक बाइक सवार पानी में बह जाता है. ओडिशा के सुंदरगढ़ में भी हालात बद से बदतर हो गए हैं. यहां एक मंदिर का पूरा परिसर पानी में डूबा नजर आया. एक भारी भरकम ट्रक पानी में पलटा हुआ और पानी में बहता दिखा. बारिश की वजह से आसपास के लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. ओडिशा के जगतसिंहपुर और जूनागढ़ में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं, जिससे नदी किनारे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. ओडिशा के कालाहांडी में जूनागढ़ इलाके में बारिश की वजह से हाती नदी पूरे उफान पर है.

राजस्थान में भी कई जगह बढ़ी परेशानी

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की वजह से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. राजस्थान के बुंदी में बारिश की वजह से सड़कें पानी में डूब गईं. सड़कें तालाब बन गई और गलियों में दरिया बहता दिखा. पानी का बहाव काफी तेज होने की वजह से एक शख्स अचानक पानी में बहने लगा. राहत की बात ये रही कि एक शख्स ने फुर्ती दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. बूंदी के नागदी बाजार में हर तरफ पानी ही पानी नजर आया. सड़क किनारे बनी दुकानों में पानी घुस गया, लिहाजा ज्यादातर लोग दुकान बंदकर अपने घर चले गए. प्रशासन की लापरवाही और खस्ताहाल ड्रेनेज सिस्टम की बारिश ने पोल खोल दी. मौसम विभाग की ओर से जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी लोगों की मुसीबत और बढ़ा सकती है.

पहाड़ों पर भी बारिश से आफत

पहाड़ों पर भारी बारिश हो रही है, जिससे हिमाचल के मनाली में बरसाती नदियां उफान पर हैं. मनाली के सोलंग में एक पुल पानी में बह गया. पानी का तेज प्रवाह सबकुछ अपने साथ बहा ले जाने पर आमादा दिखा. सैलाब के बीच बरसाती नदी पर बने पुल को पार करते वक्त तीन लोग बह गए. प्रशासन ने एक का शव बरामद कर लिया है. पहाड़ी इलाकों में उफनते नदी नालों के बीच पुल पार करना किसी जोखिम से कम नहीं. ऐसे में बारिश के दिनों में हमें सावधान रहने की जररूत है.

जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का कहर

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में भी भारी बारिश (Heavy Rain) कहर परपा रही है. कठुआ (Kathua) इलाके में उज्ज नदी (Ujj River) में 2 लोग सैलाब में फंसे गए, जिनको निकालने के लिए वायुसेना (Airforce) की मदद ली गई. उज्ज नदी के किनारे बने लोगों के घर पानी में डूब गए, जिससे वहां मौजूद पशु पानी में बहने लगे. जानकारी के मुताबिक अब तक आधा दर्जन घर पानी में बह गए हैं. कटान लगातार जारी होने की वजह से कई और घरों पर संकट मंडराने लगा है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही है. फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा, जिसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.

ये भी पढ़ें:

Weather Update: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी तो MP में बारिश के आसार, गुजरात से पंजाब तक जानें पूरे उत्तर भारत के मौसम का हाल

Railway Update: रेलवे ने आज कुल 112 ट्रेनों को किया कैंसिल, 14 डायवर्ट! जानें ट्रेनें रद्द होने का क्या है कारण