दिल्ली: भारत ने जम्मू-कश्मीर जमीन कानून को लेकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. एबीपी न्यूज से भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि इस मामले मे संयुक्त राष्ट्र या किसी भी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है क्योंकि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है.

भारतीय को जमीन खरीदने का अधिकार देने वाले कानून में बदलाव का पाकिस्तान ने किया विरोध

असल में जम्मू कश्मीर में अब किसी भी भारतीय को जमीन खरीदने का अधिकार देने वाले कानून में बदलाव का पाकिस्तान का विरोध किया है. पाकिस्तान सरकार ने संयुक्त राष्ट्र से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने कि मांग की है. पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए एबीपी न्यूज से भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि "पाकिस्तान को कश्मीर पर तुर्की छोड़ किसी का साथ नहीं मिल रहा.

PoK के हालात देखिए, भारत का कश्मीर अगले 10 सालों में ऐसे फैसलों के दम पर कहां से कहां निक जाएगा और वो कहां रह जाएंगे. सच ये है कि अपने मुल्क में ही इमरान खान घिर चुके हैं इसलिए कश्मीर और फ्रांस का मुद्दा उठा इस्लामोफोबिया फैलाने कि कोशिश कर रहे. PoK और गिलगित बालटिस्तान से पाकिस्तान कि संसद में एक सांसद तक नहीं है"

यह भी पढ़ें.

बिहार चुनाव: पहले चरण में 71 सीटों पर 53.54 फीसदी मतदान, 1066 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

मध्य प्रदेश उपचुनाव से पहले दिग्विजय सिंह का ऑडियो वायरल, सपा के उम्मीदवार से सौदेबाजी करते दे रहे सुनाई