नई दिल्लीः भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है. कुल टीकाकरण कवरेज 4 करोड़ को पार कर गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 19 मार्च शुक्रवार को 4,86,63,392 वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है. टीकाकरण अभियान के 63वें दिन 27,23,575 वैक्सीन खुराक दी गई. शुक्रवार को 24,15,800 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई और 3,07,775 हैल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करो को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई.


शुक्रवार को 71,651 हैल्थकेयर और 1,24,328 फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना के टीके की पहली डोज दी गई. वहीं 89,112 हैल्थकेयर और 2,18,663 फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन दूसरी डोज दी गई. वहीं 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित 4,43,614 लाभर्तियों और 60 साल से ज्यादा उम्र के 17,76,207 लाभर्तियों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई.


भारत मे अब तक कुल 77,06,839 हैल्थकेयर और 79,57,606 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली खुराक दी जा चुकी है. जबकि,48,04,285 हैल्थकेयर और 24,17,077 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. इनके अलावा 32,23,612 लाभार्थी जो 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं और गंभीर बीमारी से ग्रसित है और 1,59,53,973 लाभार्थी जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है उन्हें वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी.


पिछले 24 घंटो में भारत मे 40,953 नए मामले सामने आए है और 188 लोगो की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 1,15,55,284 हो गई है. जिसमे से 1,11,07,332 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है जबकि 1,59,558 लोगो की मौत संक्रमण की वजह से हुई है. वहीं भारत मे अब 2,88,394 एक्टिव केस है यानी वो मारीज जिनका इलाज चल रहा है.


RSS में 12 साल बाद बड़ा बदलाव, जानिए कौन हैं संघ के नए सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले