नई दिल्ली: नीति आयोग के सीइओ अमिताभ कांत का कहना है कि मानव विकास सूचकांक में भारत की स्थिति बेहद खराब है और अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो भारत का ज्यादा दिन तक विकास की गति बनाए रखना मुश्किल होगा.
अमिताभ ने मंगलवार को ये बात राजधानी दिल्ली में सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइज़ेज़ के एक कार्यक्रम में कही.
उन्होंने कहा, “मानव विकास सूचकांक में हम अब भी 188 देशों में 131वें स्थान पर हैं. ऐसा नहीं हो सकता कि भारत के एक हिस्से में तो विकास हो जबकि दूसरा हिस्सा पूरी तरह पिछड़ेपन का शिकार रहे. अगर ऐसा ही चलता रहा तो भारत अधिक समय तक विकास नहीं कर सकता.
उन्होंने यह भी कहा कि जब तक हम प्रमुख क्षेत्रों में सुधार नहीं करेंगे तब तक पिछड़े राज्यों में विकास की रफ़्तार तेज़ नहीं हो सकती.
कांत का कहना था कि पूरी आबादी को बेहतर खाना देना एक बड़ी चुनौती है और देश में कुपोषित बच्चों का होना एक बड़ा मुद्दा है.