Weather Forecast: देश भर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी. आईएमडी ने यूपी, बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की. मौसम विभाग के अनुसार, सैटेलाइट तस्वीरों से संकेत मिले हैं कि आज रात कई राज्यों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

आईएमडी ने बताया कि उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्व बिहार, पूर्वी झारखंड, ओडिशा और उससे सटे छत्तीसगढ़, दक्षिण कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पूर्वी मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और निकोबार द्वीप समूह में बारिश होने की संभावना है. वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में प्रवेश कर चुका है और पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में आगे बढ़ चुका है. जबकि, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश के समस्त राज्यों और त्रिपुरा, मेघालय और असम के ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

अगले 24 घंटे में इन राज्यों में मानसून देगा दस्तक

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में मानसून दस्तक देगा. जिसमें मानसून लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल, माहे के ज्यादातर इलाकों और दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ चुका है. यह मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के बचे हुए हिस्सों और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व के कुछ हिस्सों में भी फैल चुका है. जबकि, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय और असम सहित पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में मानसून दस्तक देगा.

हालांकि, अगले 2-3 दिनों में मध्य अरब सागर, कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में इसके आगे बढ़ने की उम्मीद है.

पूर्वोत्तर में बढ़ेंगी बारिश की गतिविधियां 

आईएमडी की रिपोर्ट से पता चलता है कि पूर्वोत्तर असम पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी से आने वाली तेज़ दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अगले 7 दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे और तेज़ हवाएं ला सकती हैं. जबकि, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा आज मेघालय में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.

अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम? 

आईएमडी के मुताबिक, जम्मू के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण 2 जून तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आईएमडी ने आज 30 मई से 1 जून तक उत्तर प्रदेश में और 30 और 31 मई को हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में धूल भरी आंधी आने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: Naveen Patnaik Interview: BJD क्या बीजेपी का करेगी समर्थन, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने दिया जवाब