अरुणाचल प्रदेश को लेकर भारत ने एक बार फिर चीन को आइना दिखाया है. विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है और यह कभी न बदलने वाली सच्चाई है.

Continues below advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि चीनी सरकार के समक्ष हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है और यह एक ऐसा तथ्य है, जो स्वयंसिद्ध है. उन्होंने कहा, "चीनी पक्ष का किसी भी तरह का इनकार इस निर्विवाद वास्तविकता को बदलने वाला नहीं है. हमने नई दिल्ली और बीजिंग में चीनी सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाया है. हमने साफ कर दिया है कि इस तरह के विवाद दोनों देशों के रिश्तों के लिए अच्छे नहीं हैं."

 'मनमानी करने से नहीं होंगे संबंध बेहतर'

Continues below advertisement

रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘चीन की मनमानी कार्रवाइयां, जैसा कि मैंने अरुणाचल प्रदेश की एक भारतीय नागरिक के मामले में की गई, दोनों पक्षों द्वारा परस्पर विश्वास और तालमेल बनाने और द्विपक्षीय संबंधों को धीरे-धीरे सामान्य करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए बहुत ही अनुपयोगी हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बनाए रखना भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर और समग्र विकास के लिए एक पूर्व शर्त है. अक्टूबर 2024 से, दोनों पक्षों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए मिलकर काम किया है."

भारतीय महिला को किया गया प्रताड़ित

अरुणाचल को लेकर ताजा घटनाक्रम तब सामने आया है, जब यहां की रहने वाली पेमा वांग थोंगडोक नाम की महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चीनी अधिकारियों की तानाशाही का खुलासा किया था. पेमा ने कहा कि 21 नवंबर को शंघाई पुडोंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चीनी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें करीब 18 घंटे तक बंधक बनाए रखा और प्रताड़ित किया.

महिला ने बताया कि चीनी अधिकारियों ने उसके भारतीय पासपोर्ट को यह कहते हुए अवैध घोषित कर दिया कि उसका जन्मस्थान अरुणाचल प्रदेश चीन का हिस्सा है इसलिए पासपोर्ट को वैध नहीं माना जा सकता. ब्रिटेन में रहने वाली अरुणाचल प्रदेश की यह महिला 21 नवंबर को लंदन से जापान जा रही थी. शंघाई में उनका केवल तीन घंटे का निर्धारित ट्रांजिट स्टॉप था.

भारत ने चीन को सुनाई खरी-खरी

पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश की महिला के पासपोर्ट को अवैध बताने पर भारत ने चीन को सख्त जवाब दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमने अरुणाचल प्रदेश की एक भारतीय नागरिक को मनमाने ढंग से हिरासत में लिए जाने के संबंध में चीनी के बयान देखे हैं. उसके पास वैध पासपोर्ट था और वह शंघाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जापान की अपनी आगे की यात्रा पर जा रही थीं."