भारत ने शनिवार (3 जनवरी 2026) रात अपने नागरिकों को वेनेजुएला की स्थिति को देखते हुए वहां गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी. विदेश मंत्रालय ने यह परामर्श वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका की ओर से पकड़े जाने से जुड़े घटनाक्रम के मद्देनजर जारी किया. MEA ने वेनेजुएला में मौजूद सभी भारतीयों से भी अत्यधिक सावधानी बरतने और अपनी आवाजाही सीमित रखने को कहा है.

Continues below advertisement

वेनेजुएला यात्रा को लेकर MEA की एडवाइजरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि कराकस में बड़े पैमाने पर किए गए अमेरिकी हमलों के दौरान मादुरो को पकड़ लिया गया. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को वहां सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सख्ती से सलाह दी जाती है.'

Continues below advertisement

बयान में कहा गया, 'वेनेजुएला में किसी भी कारण से मौजूद सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित करने और कराकस स्थित भारतीय दूतावास से उनके ईमेल आईडी: cons.caracas@mea.gov.in या आपातकालीन फोन नंबर +58-412-9584288 (व्हाट्सएप कॉल के लिए भी) के माध्यम से संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है.'

वेनेजुएला में कितने भारतीय रह रहे?

वेनेजुएला में लगभग 50 अनिवासी भारतीय (एनआरआई) और 30 भारतीय मूल के लोग रहते हैं. अमेरिकी हमले के बाद वेनेजुएला में राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है. रूस और चीन सहित कई प्रमुख देशों ने मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिये जाने की कार्रवाई के लिए वॉशिंगटन की आलोचना की है. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, मादुरो को न्यूयॉर्क ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े गिरोहों को समर्थन देने के आरोपों में मुकदमे का सामना करना होगा.

मादुरो के खिलाफ चलेगा आपराधिक मुकदमा: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मादुरो के पकड़े जाने के बाद अब अमेरिका वेनेजुएला के लिए आगे की रणनीति तय कर रहा है. उन्होंने कहा, 'मादुरो और उनकी पत्नी एक अमेरिकी वॉरशिप पर सवार हैं और उन्हें न्यूयॉर्क में मुकदमे का सामना करना होगा. ट्रंप ने दावा किया कि वेनेजुएला पर हमले में कुछ अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं, लेकिन मेरा मानना ​​है कि हमारा कोई भी सैनिक नहीं मारा गया. न्याय विभाग ने मादक पदार्थ-आतंकवाद की साजिश में कथित भूमिका के लिए मादुरो और उनकी पत्नी के खिलाफ नया अभियोग लगाया है.'