Jaishankar Praises PM: भारत (India) के विदेश विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने रविवार को अमेरिका (America) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि आज अगर दुनिया में भारत की आवाज बुलंद है तो उसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का हाथ है. उन्होंने कहा यहां जो मुलाकातों का दौर चला है उसकी प्रतिक्रिया के आधार पर ये बात कह रहे हैं.


संयुक्त राष्ट्र महासभा के सालाना अधिवेशन में भाग लेने अमेरिका गए विदेश मंत्री एस. जयशंकर न्यूयॉर्क में कई नेताओं के साथ बैठकें की. इसके बाद उन्होंने भारतवंशियों के एक कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से आज दुनिया में भारत की आवाज का असर होता है. भारत आज विश्व में मायने रखता है.


दुनिया में भारत को गंभीरता से लिया जा रहा


यूएस इंडिया फ्रेंडशिप काउंसिल और फाउंडेशन फॉर इंडिया के वॉशिंगटन में भारतवंशियों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व और नीतियों के कारण विश्व स्तर पर भारत को गंभीरता से लिया जा रहा है. आज हमारी राय महत्व रखती है, हमारे विचारों को गंभीरता से लिया जाता है. पिछले 6 दिनों में न्यूयॉर्क में विभिन्न देशों के नेताओं से मुलाकात के आधार पर यह बात कह रहा हूं.


यूक्रेन और पाकिस्तान पर जयशंकर


यूक्रेन जंग (Ukraine War) को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जयशंकर (Jaishankar) ने कहा कि आज दुनिया का स्वरूप ऐसा हो गया है कि बड़े संघर्षों का पूरी दुनिया पर जबर्दस्त असर पड़ता है. आज पूरी दुनिया खाद्यान्न व ईंधन संकट का सामना कर रही है. इस जंग के कई पहलू हैं और इनमें से कुछ को पहले हल किया जा सकता था.


अमेरिका (America) और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्तों को लेकर जयशंकर ने कहा कि ये संबंध दोनों देशों में से किसी के भी काम के नहीं हैं. पाकिस्तान को एफ-16 विमानों के बेड़े के लिए 45 करोड़ डॉलर के मेंटेनेंस पैकेज की मंजूरी पर सवाल उठाते हुए विदेश मंत्री ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि अमेरिका-पाकिस्तान का ऐसा रिश्ता है जिसने न तो पाकिस्तान की अच्छी तरह से सेवा की है और न ही अमेरिकी हितों की. अमेरिका को इस बात पर विचार करना चाहिए कि इस रिश्ते की लाभ क्या हैं और इससे उन्हें क्या हासिल होता है?


ये भी पढ़ें: रूस ने भारत के साथ फिर निभाया ‘याराना’, UNSC में स्थाई सदस्यता के लिए किया समर्थन


ये भी पढ़ें: आतंकवाद पर चीन-पाकिस्तान को फटकार और भारत के पांच संकल्प, UN में विदेश मंत्री जयशंकर के भाषण की बड़ी बातें