भारत में कोरोना वायरस का कहर हर बीतते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना के अब तक 1.38 लाख मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए भारत अब इजराइल के साथ मिलकर काम करेगा. इजराइली दूतावास ने इस बात की जानकारी दी है.
इजराइली दूतावास ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए भारत और इजराइल साथ मिलकर रिसर्च और विकास कार्य करेंगे. प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने बताया कि दोनों देशों ने कोरोना वायरस की जांच के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता के आधार पर संयुक्त रूप से शोध एवं विकास कार्य करने पर चर्चा की.
इजराइली दूतावास की प्रवक्ता अविगेल स्पिरा ने ट्वीट किया, ''भारत और इजराइल संयुक्त रूप से कोविड-19 की त्वरित जांच के लिए शोध और विकास कार्य करेंगे.'' भारत में इजराइल के दूतावास ने भी इस बात को लेकर ट्वीट किया है.
भारत में इजराइल के राजदूत रॉन मालका ने ट्वीट किया, ''मुझे गर्व है कि भारत और इजराइल के विशेषज्ञ एक साथ काम करेंगे ताकि वे पूरी दुनिया के लिए जीवन बदलने लायक समाधान की खोज कर सके, विशेषकर कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने के लिए.''
बता दें कि सोमवार को भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 6,997 मामले सामने आए. पिछले चार दिन से भारत में हर दिन 6 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. भारत में अब तक 1.38 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस की वजह से देश में 4021 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
WHO ने मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन के इस्तेमाल पर लगाई रोक, कहा- इसका कोरोना में इस्तेमाल न हो