Israel Iran News: भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने शुक्रवार (13 जून 2025) को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ईरान के साथ जारी संघर्ष पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमने ये हमला इसलिए किया क्योंकि ईरान परमाणु हथियार का निर्माण कर रहा था. वे लोग इस संबंध में अमेरिका से बात कर रहे थे, लेकिन वह इसका खुलासा नहीं कर रहे थे. हमने अपने ठोस खुफिया इनपुट और IAEA की रिपोर्ट के आधार पर उन पर हमला किया. हमें पता चला कि वो nonproliferation संधि का पालन नहीं कर रहा था.
रूवेन अजार ने बयान में आगे कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि हम ईरान के साथ युद्ध में हैं, लेकिन हम उन पर तब तक हमले करते रहेंगे जब तक वे परमाणु हथियार बनाने का काम पूरी तरह से बंद नहीं कर देते या इसे हटा नहीं देते. अमेरिका ने इस हमले में हमारी मदद नहीं की, लेकिन वे हमारी लड़ाई में हमारा समर्थन कर रहे हैं. इजरायल के राजदूत ने एबीपी न्यूज से पुष्टि की कि इस हमले में ईरानी सेना के कमांडर इन चीफ सहित कई शीर्ष ईरानी कमांडर मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक वे अपना परमाणु निर्माण बंद नहीं करते हम नहीं रुकेंगे.
भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान पर राजदूत का जवाबइजरायल के राजदूत रूवेन अजार जारी संघर्ष की वजह से पैदा हुए आर्थिक परेशानी पर भी बात की. उनसे पूछा गया कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और हवाई क्षेत्र बंद होने से वैश्विक स्तर पर मुश्किलें बढ़ रही हैं. इस पर उन्होंने कहा कि हम ईरान पर प्रतिबंध लगाकर दुनिया की मदद कर रहे हैं, क्योंकि ईरान गैर-प्रमुख नियमों का उल्लंघन कर रहा है, जो दुनिया के लिए गंभीर खतरा है. भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान पर इजरायल के राजदूत ने कहा कि हम ईरान को इसे रोकने के लिए अपने मित्र देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और इजरायल का लक्ष्य ईरान के साथ सामान्य संबंधों को वापस लाना है. इससे पहले उन्होंने अपनी इंटरव्यू की शुरुआत अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए की थी.