यूक्रेन युद्ध के बीच खबर है कि भारत अब अपने हथियारों के लिए रूस पर कम निर्भर होता जा रहा है. ग्लोबल थिंक टैंक, सिपरी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच सालों में रूस के हथियारों का निर्यात भी कम हो गया है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट(सिपरी) के मुताबिक, पिछले पांच सालों (2017-21) में भारत का हथियारों का आयात तो कम हुआ है लेकिन अभी भी दुनिया का सबसे बड़ा आर्म्स इम्पोर्टर है. 2012-16 के मुकाबले 2017-21 में भारत के हथियारों के आयात में तीन प्रतिशत की गिरावट आई. 2012-16 के बीच दुनियाभर में हथियारों की खरीद में भारत का हिस्सा 14 प्रतिशत था, लेकिन 2017-21 के बीच ये गिरकर 11 प्रतिशत रह गया. 


वहीं दूसरे सबसे बड़े हथियारों के आयातक देश में शुमार सऊदी अरब का इस दौरान हिस्सा 8.2 प्रतिशत से बढ़कर 11 प्रतिशत हो गया. सिपरी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017-21 के बीच भारत जिन देशों से हथियारों का आयात करता है उसमें रूस की हिस्सेदारी 46 प्रतिशत थी. दूसरे नंबर पर फ्रांस (27 प्रतिशत) और अमेरिका तीसरी स्थान पर है (12 प्रतिशत). आपको बता दें कि 2012-16 के बीच भारत को हथियारों की सप्लाई में रूस की हिस्सेदारी करीब 70 प्रतिशत थी.


रिपोर्ट के मुताबिक, 2012-16 के मुकाबले 2017-21 के बीच रूस का दुनियाभर में हथियारों के निर्यात में हिस्सेदारी 46 प्रतिशत तक गिर गई है. हथियारों की सप्लाई मे्ं रूस की हिस्सेदारी अब 19 प्रतिशत रह गई है. जबकि इस दौरान अमेरिका की हिस्सेदारी बढ़ गई है. अमेरिका 32 प्रतिशत के साथ दुनिया का सबसे बड़ा हथियारों का निर्यातक देश है.




रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि रूस की हथियारों के निर्यात में हिस्सेदारी क्यों कम हुई है. सिपरी के मुताबिक, ये इसलिए हुआ है क्योंकि रूस ने भारत और वियतनाम को आर्म्स सप्लाई नहीं किए हैं. 2012-16 के मुकाबले 2017-21 में रुस के भारत को निर्यात करने वाले हथियारों में 46 प्रतिशत की कमी देखी गई. लेकिन रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि अगले कुछ सालों में भारत को रूस से कुछ बड़ी डिलीवरी मिलने जा रही हैं. इनमें एस-400 मिसाइल सिस्टम से लेकर एके-203 राइफल और दो यु्द्धपोत शामिल हैं. इसके अलावा भारत और रूस के बीच एक परमाणु पनडु्ब्बी को लेकर भी बातचीत चल रही है. 


ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: यूक्रेनी सेना का दावा- अब तक रूस के 13500 सैनिकों को मार गिराया, इतने एयरक्राफ्ट किए नष्ट 


'इंस्पेक्शन के वक्त अनजाने में पाकिस्तान पर गिरी भारत की मिसाइल', राज्यसभा में राजनाथ ने दिया जवाब