India Heatwave: देश में गर्मी जून के महीने में पीक पर पहुंच गई है. इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भीषण गर्मी की लहर के साथ कुछ स्थानों पर लू की स्थिति दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति दर्ज की गई. देश के मैदानी इलाकों में सबसे अधिक अधिकतम तापमान गंगानगर (48.0 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया. 14 जून से उत्तर-पश्चिमी भारत में लू की स्थिति में धीरे-धीरे राहत मिलने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. वहीं अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 3 दिनों तक धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है.
राजस्थान के अन्य शहरों का हालमौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में आगामी 48 घंटे में तापमान में 1 से 2 डिग्री और बढ़ोतरी होने की आशंका है. बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ में 11-13 जून अधिकतम तापमान 47-48 डिग्री रहने, भीषण लू चलने का अनुमान है. इसी तरह जोधपुर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में भी आगामी तीन दिन अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री सेल्सियस रहेगा और लू चलेगी. हालांकि कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने और आंधी के साथ हल्की बारिश का दौर 14-15 जून से शुरू होने की उम्मीद है. जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी 15 जून को दोपहर बाद बादल गरजने, आंधी चलने व हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी भीषण गर्मी ने हालात खराब कर दिए हैं.