नई दिल्ली: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि 2008 के मुंबई हमलों के सरगनाओं के संबंध में भारत ने पर्याप्त सबूत दिए हैं और पाकिस्तान को समझना चाहिए कि उसे अपनी साख के लिए जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. शर्मा ने कहा, ‘‘भारत ने मुंबई आतंकवादी हमले के सरगना के खिलाफ डोजियर में पर्याप्त सबूत दिए हैं.

शर्मा ने कहा कि यदि पाकिस्तान मुकदमा चलाने और सजा देने को लेकर गंभीर होता तो, साक्ष्य पर्याप्त हैं. पाकिस्तान को समझना चाहिए कि यह उसके निजी हित में भी है और अपनी साख के लिए उसे कार्रवाई करनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसमें पहले ही बहुत देरी हो चुकी है और लंबे समय में यह पाकिस्तान को ही तकलीफ पहुंचाएगा. यह महत्वपूर्ण है कि कुछ विश्वास और समझ बहाली के लिए तथा क्षेत्र में शांति स्थापना के लिए हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई की जाए, सभी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पाकिस्तानी धरती से गतिविधियां चला रहे सभी आतंकी समूहों को खत्म किया जाए.’’

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत से कहा कि यदि हाफिज सईद के खिलाफ गंभीर आरोप हैं तो वह इस संबंध में ठोस सबूत मुहैया कराए. इसी पर शर्मा ने यह प्रतिक्रिया दी. सईद और जमात-उद-दावा के चार अन्य नेता अब्दुल्ला उबैद, जफर इकबाल, अब्दुर रहमान आबिद और काजी काशिफ नियाज को पंजाब प्रांत के गृहमंत्री के आदेश पर नजरबंद किया गया है. संघीय गृह मंत्रालय की ओर से 27 जनवरी को जारी आदेश के आधार पर प्रांतीय मंत्रालय ने उन्हें नजरबंद करने का आदेश दिया.