India Export Rise: देश का वस्तुओं का निर्यात (India Export) मई में 15.46 प्रतिशत बढ़कर 37.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. मुख्य रूप से पेट्रोलियम उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और रसायन क्षेत्र का प्रदर्शन अच्छा रहने से निर्यात बढ़ा है. हालांकि, इस दौरान व्यापार घाटा (India Trade Deficit) भी बढ़कर 23.33 अरब डॉलर पर पहुंच गया. 


मई में आयात 56.14 प्रतिशत बढ़कर 60.62 अरब डॉलर रहा है. मई, 2021 में व्यापार घाटा 6.53 अरब डॉलर रहा था. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘देश का वस्तुओं का निर्यात अप्रैल-मई, 2022-23 में 22.26 प्रतिशत बढ़कर 77.08 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले दो माह में निर्यात का आंकड़ा 63.05 अरब डॉलर रहा था.’’ 


इन सामानों का निर्यात बढ़ा


सरकार के बयान में कहा गया कि पेट्रोलियम उत्पादों (52.71%), इलेक्ट्रॉनिक सामान (41.46%) और सभी वस्त्रों के आरएमजी (22.94%) ने मई 2022 के दौरान निर्यात में उच्च वृद्धि की है. मई में इंजीनियरिंग सामान का निर्यात 7.84 प्रतिशत बढ़कर 9.3 अरब डॉलर हो गया, जबकि पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 52.71 प्रतिशत बढ़कर 8.11 अरब डॉलर हो गया. वहीं रत्न और आभूषण का निर्यात मई में 3.1 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 2.96 अरब डॉलर था. मई में रसायनों का निर्यात 12 फीसदी बढ़कर 2.5 अरब डॉलर हो गया. इसी तरह, फार्मा और रेडिमेड कपड़ों की शिपमेंट समीक्षाधीन महीने के दौरान क्रमशः 5.78 प्रतिशत और 23 प्रतिशत बढ़कर 1.98 अरब डॉलर और 1.36 अरब डॉलर हो गई.


क्या रहे आयात के आंकड़े? 


दूसरी ओर, पिछले महीने माल का आयात (Import) 60.62 बिलियन डॉलर रहा, जो 2021 के 38.83 बिलियन डॉलर के आंकड़े से 56.14 प्रतिशत अधिक है. मई, 2022 में पेट्रोलियम (Petroleum) और कच्चे तेल का आयात 91.6 प्रतिशत उछलकर 18.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान कोयला, कोक और ब्रिकेट्स का आयात बढ़कर 5.33 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल के समान महीने में दो अरब डॉलर रहा था. समीक्षाधीन महीने में सोने का आयात (Gold Import) बढ़कर 5.82 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो मई, 2021 में 67.7 करोड़ डॉलर रहा था. 


ये भी पढ़ें- 


Service Charge in Restaurants: रेस्तरां में मनमाना सर्विस चार्ज वसूलना सही नहीं! सरकार जल्द लाएगी दिशा-निर्देश, आज हुई मीटिंग 


Female Work Force Declines: वर्किंग महिलाओं की संख्या घटने से भारत को अरबों डॉलर का नुकसान, आधी आबादी की GDP में केवल 17% हिस्सेदारी