नई दिल्ली: कोरोना महामारी के खिलाफ भारत में टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत ने टीकाकरण के मामले में दुनिया के 18 प्रमुख देशों को पीछे छोड़ दिया है. इनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस कनाडा, रूस, जापान सहित 18 देश शामिल हैं. इन 18 देशों में रोजाना कुल मिलाकर 81.7 लाख वैक्सीन के डोज दिए जा रहे हैं जबकि भारत अकेले इस सब पर भारी है. भारत में रोजाना करीब 85.4 लाख टीके लग रहे हैं. ये आकड़ा बुधवार को केंद्र सरकार की ओर जारी किया गया है.

18 देशों में रोजाना टीकाकरण की स्थिति

  • अमेरिका- 7.9 लाख
  • ब्रिटेन- 1.1 लाख
  • अर्जेंटीना- 3.7 लाख
  • ब्राजील- 13.8 लाख
  • स्पेन- 2.3 लाख
  • फ्रांस- 2.8 लाख
  • कनाडा- 90 हजार
  • जर्मनी- 1.8 लाख
  • सऊदी अरब- 2.1 लाख
  • टर्की- 6.3 लाख
  • साउथ अफ्रीका- 1.7 लाख
  • इंडोनेशिया- 13.1 लाख
  • रूस- 3.9 लाख
  • जापान- 14.2 लाख
  • स्वीटजरलैंड- 30 हजार
  • ऑस्ट्रेलिया- 2.8 लाख
  • न्यूजीलैंड- 60 हजार
  • इटली- 2.4 लाख

15 सितंबर को भारत सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इन 18 देशों में एक दिन में 81.7 लाख वैक्सीन के डोज दिए गए. जबकि सिर्फ भारत में 85.4 लाख टीके लगाए गए. इस तरह दावा किया जा रहा है कि टीकाकरण मामले में भारत ने दुनिया के 18 प्रमुख देशों को पीछे छोड़ दिया है.

बता दें, भारत में बुधवार तक कोविड रोधी टीके की 76 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. बुधवार को 64 लाख 51 हजार टीके की खुराक दी गई. 57 करोड़ 86 लाख लोगों को पहली डोज दी गई है. जबकि 18 करोड़ 70 लाख लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है

ये भी पढ़ें-Coronavirus Update: देश में 4 दिन बाद फिर 30 हजार से ज्यादा आए नए कोरोना मामले, 24 घंटे में 431 की मौत

नए 'डिफेंस कॉम्पलेक्स' का उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- जो काम 24 महीने में पूरा होना था वो सिर्फ 12 महीने में किया