नई दिल्ली: भारत में अब तक 17 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ऐसा करने में भारत को 114 दिन लगे जबकि अमेरिका को 115 दिन और चीन को 119 दिन लगे. देश में अब तक 17,01,76,603 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमे पहली और दूसरी डोज शामिल है. वहीं पूरे देश मे 18 से 44 साल आयु वर्ग के 20,31,854 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है.

पिछले 24 घंटों में लगभग 6 लाख से ज्यादा कोरोना टीके की डोज दी गई है. टीकाकरण अभियान के 114 वें दिन यानी 9 मई, को 6,89,652 वैक्सीन खुराक दी गई. 4,05,325 लोगों को पहली और 2,84,327 लोगों दूसरी डोज दी गई है.

भारत में अब तक 17,01,76,603 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. अब तक 95,47,102 हैल्थकेयर और 1,39,72,612 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 64,71,385 हैल्थकेयर और 77,55,283 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 5,36,74,082 लोगों को पहली और 1,49,83,217 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 5,51,79,217 लोगों को पहली और 65,61,851 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 18 से 44 साल के 20,31,854 लोगों को पहली वैक्सीन डोज मिल चुकी है.

किस राज्य में कितने लोगों को लगी वैक्सीन (18 से 44 साल)

अंडमान निकोबार द्वीप समूह- 904

आंध्र प्रदेश- 520

असम- 80,796

बिहार- 88,743

चंडीगढ़- 2

छत्तीसगढ़- 1,026

दिल्ली- 3,02,153

गोवा- 1,126

गुजरात- 2,94,785

हरियाणा- 2,54,811

हिमाचल प्रदेश- 14

जम्मू और कश्मीर- 28,658

झारखंड- 82

कर्नाटक- 10,782

केरल- 209

लद्दाख- 86

मध्य प्रदेश- 29,322

महाराष्ट्र- 4,36,302

मेघालय- 2

नगालैंड-2

ओडिशा- 42,979

पुदुचेरी- 1

पंजाब- 3,531

राजस्थान- 3,16,767

तमिलनाडु- 14,153

तेलंगाना- 500

त्रिपुरा- 2

उत्तर प्रदेश- 1,18,008

उत्तराखंड- 21

पश्चिम बंगाल- 5,567

देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी  को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू हुआ था. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था. और 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था.

सीएम केजरीवाल बोले- हमारे पास 3 से 4 दिनों के लिए ही वैक्सीन बची है, केंद्र हमें और टीके दे