India COVID-19 Cases: भारत में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. पिछले एक दिन में कुल 13,216 केस दर्ज किए गए. वहीं 23 लोगों की कोरोना से मौत हुई. नए आंकड़ों के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या 68 हजार के पार पहुंच चुकी है. 


स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कुल 8,148 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं भारत में अब कोरोना की दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.73% है. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मामलों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. 


क्या कहते हैं ताजा आंकड़े
देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,83,793 हो गई. 113 दिनों में यह पहली बार है, जब देश में संक्रमण के 13,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 23 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,840 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 68,108 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.16 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.63 प्रतिशत तो कोविड-19 मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.


पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों की संख्या में 5,045 की बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 2.73 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.47 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,26,82,697 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें - 


Agnipath Row: अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, अग्निवीरों के लिए सीटें होंगी आरक्षित, आयु सीमा में भी छूट


Agnipath Row: राहुल गांधी का सरकार पर बड़ा हमला- कृषि कानूनों की तरह 'माफीवीर' बनकर PM को माननी होगी युवाओं की बात