नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अब अमेरिका से भी आगे निकल गया है. दुनिया में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा केस भारत में आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 332,730 नए कोरोना केस आए और 2263 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 193,279 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले बुधवार को देश में 314,835 नए केस आए थे. अमेरिका में 8 जनवरी को एक दिन में सबसे ज्यादा तीन लाख सात हजार केस दर्ज किए गए थे.


देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-



  • कुल कोरोना केस- एक करोड़ 62 लाख 63 हजार 695

  • कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 36 लाख 48 हजार 159

  • कुल एक्टिव केस- 24 लाख 28 हजार 616

  • कुल मौत- 1 लाख 86 हजार 920

  • कुल टीकाकरण- 13 करोड़ 54 लाख 78 हजार 420 डोज दी गई


महाराष्ट्र में 67013 नए मामले, 568 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 67,013 नए मामले सामने आए. वहीं कोविड-19 से 568 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल 40,94,840 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से कुल 62,479 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को संक्रमण के 68,631 नए मामले आए थे जो एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है. 


दिल्ली में कोरोना से मौतों का नया रिकॉर्ड
राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 306 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर बढ़कर 36 फीसदी से अधिक हो गई है. गुरुवार को सामने आए नतीजों के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 26 हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


कल 31 लाख कोरोना टीके दिए गए
देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 22 अप्रैल तक देशभर में 13 करोड़ 54 लाख 78 हजार 420 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 31 लाख 47 हजार 782 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा.


देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.15 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 84 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 15 फीसदी हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.


ये भी पढ़ें-
कोरोना की बिगड़ती स्थिति पर SC ने लिया संज्ञान, ऑक्सीजन और दवा आपूर्ति पर आज होगी सुनवाई


CJI एसए बोबडे आज हो जाएंगे रिटायर, जानिए कौन होगा अगला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया