Coronavirus Cases Today in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले कल की तुलना में आज घटे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 7 हजार 474 नए केस सामने आए हैं और 865 लोगों की मौत हो गई. कल की तुलना में आज कोरोना के केस कम आए हैं. कल एक लाख 27 हजार 952 केस आए थे. देश में पॉजिटिविटी रेट करीब आठ फीसदी है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


एक्टिव केस घटकर 12 लाख 25 हजार हुए


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 12 लाख 25 हजार 11 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 1 हजार 979 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 13 हजार 246 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 4 करोड़ 4 लाख 61 हजार 148 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.


अबतक करीब 169 करोड़ खुराक दी गईं





राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 169 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 45 लाख 10 हजार 770 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 169 करोड़ 46 लाख 26 हजार 698 डोज़ दी जा चुकी हैं.


यह भी पढ़ें-


U-19 WC: खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर BCCI ने की पैसों की बारिश, जानिए हर खिलाड़ी को कितने रुपए मिलेंगे


Punjab Election: सिद्धू ने आलाकमान को फिर दी नसीहत, आज वोटिंग के आधार पर राहुल गांधी को करना है सीएम चेहरे का एलान