India China Clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सेना के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 9 दिसंबर को हुई झड़प को लेकर आज शुक्रवार (16 दिसंबर) को भी संसद में हंगामे के आसार है. विपक्ष इस मुद्दे पर लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) दोनों सदनों में चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है. वहीं सरकार का पक्ष है कि इस मुद्दे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं संसद में बयान दे चुके हैं, लेकिन रक्षा मंत्री के बयान से असंतुष्ट कांग्रेस ने दोनों सदनों से वॉकआउट कर दिया था.


अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद उसपर चर्चा की मांग को लेकर संसद में हंगामा लगातार जारी है. विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. तवांग मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला. खरगे ने सरकार से सवाल किया कि क्या चीन के खिलाफ भारतीय संसद में बोला नहीं जा सकता है?


मल्लिकार्जुन खरगे का सरकार पर तंज


तवांग मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार लगातार जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुद्दे को लेकर लगातार पर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. खरगे ने कल भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार की लाल आंख पर चीनी चश्मा लग गया है. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या भारतीय संसद में चीन के खिलाफ बोलने की अनुमति नहीं है? बता दें कि गुरुवार को भी विपक्षी सांसदों ने संसद में तवांग मुद्दे पर चर्चा को लेकर सदन में नोटिस दिया. 


तवांग मुद्दे पर चर्चा की मांग पर अड़ा विपक्ष


अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन और भारतीय सेना के बीच 9 दिसंबर को हुई हिंसक झड़प के मुद्दे को लेकर तमाम विपक्षी दल संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं. कल भी इस मांग को लेकर राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. राज्यसभा की कार्रवाई शुरु होते ही विपक्ष ने तवांग मुद्दे पर चर्चा की मांग की और सरकार से जवाब मांगा. 


विपक्ष के इस हंगामे को देखते हुए राज्यसभा स्पीकर ने 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. ब्रेक के बाद सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष ने एकबार फिर से तवांग मुद्दे पर चर्चा की मांग की. विपक्ष के इस रवैये को देखते हुए लगता है कि आज भी संसद में हंगामा होने के आसार है.


इसे भी पढेंः-


UNSC: 'हम एक और 9/11 या 26/11 नहीं होने दे सकते', UNSC में बोले एस जयशंकर, चीन-पाक पर वार