नई दिल्ली: कांग्रेस ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की प्रस्तावित मुलाकात के रद्द होने पर कहा कि 'देर आए, दुरुस्त आए'. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, 'देर आए, दुरुस्त आए'. आप लोग (पत्रकार) कभी-कभी हमें भी श्रेय दिया करिए.

दरअसल, भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के बीच होने वाली बैठक को शुक्रवार को रद्द करने की घोषणा की. बैठक रद्द किये जाने के पीछे जम्मू-कश्मीर में तीन सुरक्षाकर्मियों की बर्बर हत्या और कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी के नाम पर डाक टिकट जारी किये जाने को कारण बताया गया.

टेरर के बीच टॉक पर विदेश मंत्रालय का बड़ा फैसला, भारत-पाक विदेश मंत्रियों की मुलाकात रद्द

उल्लेखनीय है कि सरकार ने गुरूवार को घोषणा की थी कि न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी की मुलाकात होगी.