नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को फ्रांस के अपने समकक्ष जीन-यवेस ले ड्रियन के साथ रक्षा और राजनीतिक महत्व के सामयिक मुद्दे सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की. आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर फ्रांस और भारत के विदेश सचिव स्तर की बातचीत के बाद दोनों विदेश मंत्रियों की बातचीत हुई.
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और फ्रांस के विदेश सचिव फ्रांकोइस डेलाट्रे ने वीडियो लिंक के जरिए कोविड-19 महामारी पर चर्चा की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की प्रगति की समीक्षा की. जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. सुरक्षा और राजनीतिक महत्व के सामयिक मुद्दे भी इसमें शामिल थे.’’
साथ मिलकर काम करने पर दिखाई सहमति
उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य और विमानन क्षेत्र में कोविड-19 से जुड़ी चुनौतियों के समाधान पर भी सहमत हुए. यूएनएससी (सुरक्षा परिषद) में मजबूत समर्थन के लिए उनका आभार जताया और आगे साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की.’’