Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी है. इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से शुक्रवार (12 मार्च) को एक ट्रैवल एडवाइजरी की गई. इसमें भारतीयों को सलाह दी गई है कि वो अगली सूचना तक ईरान और इजरायल देशों की यात्रा करने से बचें. विदेश मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर इस बाबत जानकारी दी है.
विदेश मंत्रालय ने इस एडवाजरी में उन सभी भारतीयों से भी आग्रह किया है कि जोकि वर्तमान में ईरान और इजरायल में रह रहे हैं. इन देशों में रह रहे सभी नागरिकों को तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क करने की सलाह दी है और अपना रजिस्ट्रेशन कराने को भी कहा है.
हमास युद्ध में ईरान कर सकता है हस्तक्षेप
भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से भारतीय नागरिकों से यह भी आग्रह किया है कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को कम लोगों के साथ ही साझा करें. विदेश मंत्रालय का इस तरह का फैसला उस वक्त आया है जब आशंका जताई जा रही है कि इजरायल, हमास के बीच जारी युद्ध में ईरान भी हस्तक्षेप कर सकता है.
पिछले साल अक्टूबर में हमास ने किया था अटैक
इस बीच देखा जाए तो हमास ने इजरायल पर पिछले साल 7 अक्टूबर को अचानक ताबड़तोड़ रॉकेट हमले कर दिए थे. इस हमले में करीब 1200 से ज्यादा इजरायल नागरिकों की जान चली गई थी. वहीं ,हमास ने 240 लोगों को बंधक भी बना लिया था और गाजा ले गए थे. इस हमले के जवाब में इजरायल ने अटैक किया था जिसमें हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी हैं. दोनों के बीच अक्टूबर से जंग जारी है. गाजा में लाखों की संख्या में लोग बेघर भी हुए हैं.
बताया जाता है कि अमेरिका ने ईरान और उसके सहयोगियों की तरफ से हमले किए जाने की चेतावनी दी है. इसके बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. वहीं, इजरायल की ओर से हाल ही में अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने और लड़ाकू यूनिट्स को छुट्टी नहीं देने का फैसला भी लिया था.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: इस राज्य ने वोटिंग वाले दिन प्राइवेट सेक्टर के लिए भी किया छुट्टी का ऐलान