German Tourist in Hyderabad : जर्मनी से भारत आई एक पर्यटक के साथ बेहद ही शर्मनाक घटना घटी है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में जर्मनी से आई 22 साल की पर्यटक के साथ एक 24 साल के युवक ने दुष्कर्म किया है. तेलंगाना पुलिस के कहा, “जर्मन यात्री के साथ सोमवार (31 मार्च) को एक 24 साल के युवक ने कार में कथित रूप से दुष्कर्म किया. इस घटना की रिपोर्ट के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.” यह घटना हैदराबाद के पहाड़ी शरीफ क्षेत्र के मामीडिपल्ली इलाके में घटी. जब युवती ने ईद के मौके पर शहर घूमने के लिए एक कार में सफर कर रही थी.

Continues below advertisement

घटना के बारे में पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी

इस घटना के बारे में रचकोंडा पुलिस कमिश्नर सुधीर बाबू ने कहा, “पीड़ित युवती ने इस मामले में केस दर्ज कराया है. उसने बताया है कि वह अपने एक जर्मन दोस्त के साथ 4 मार्च को इटली से हैदराबाद अपने साथ पढ़ने वाले एक दोस्त से मिलने हैदराबाद आई थी.”

Continues below advertisement

कमिश्नर ने कहा, “सोमवार (31 मार्च) को युवती और एक अन्य जर्मन दोस्त के साथ ईद के मौके पर पर निकली. इस दौरान आरोपी 4-5 बच्चों के साथ जर्मन यात्री के पास पहुंचा और उन्हें शहर घुमाने का ऑफर दिया. इसके बाद युवती और उसका दोस्त कार में सवार होकर कई स्थानों पर घूमे. उन्होंने कई तस्वीरें भी खीचीं.”

कमिश्नर ने आगे कहा. “कई स्थानों पर घूमने के बाद युवती का दोस्त और आरोपी के साथ आए बच्चे एक स्थान पर तस्वीरें खिंचवाने के लिए कार से नीचे उतरे. इस दौरान आरोपी युवती को एक बेहतरीन स्थान दिखाने के बहाने से उसके दोस्त से करीब 100 मीटर दूर लेकर चला गया.” इसके बाद आरोपी ने कार के अंदर महिला को धमकी दी और मौके पर भागने से पहले उसका साथ कथित तौर पर रेप किया.

महिला ने अपने साथी को दी सूचना, पुलिस के पास पहुंचे

इस घटना के बाद पीड़िता ने अपने साथी को इसकी सूचना दी. इसके बाद दोनों पुलिस के पास मामले की शिकायत करने के लिए पहुंचे. कमिश्नर ने कहा, “आरोपी ने कार को एक ऐप से इलाके के बच्चों को घुमाने के लिए किराये पर लिया था. विदेशी पर्यटकों और बच्चों को घूमने के दौरान आरोपी कार में ईंधन भरवाने के लिए एक फ्यूल पंप स्टेशन पर भी गया था.” उन्होंने आगे कहा, “फ्यूल पंप स्टेशन से हासिल हुई रसीद से पुलिस को आरोपी को पकड़ने में काफी मदद मिली है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और इसकी गहनता से जांच जारी है.”