BBC IT Survey: बीबीसी पिछले कई दिनों से अपनी विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में है. इसी बीच मंगलवार (14 फरवरी) को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर आयकर विभाग ने सर्वे किया. सर्वे के दौरान अकाउंट्स डिपार्टमेंट के सभी कर्मचारियों के फोन ले लिए गए. सर्वे के बारे में किसी अधिकारी ने कुछ नहीं कहा है. हालांकि, आपको बता दें कि बीबीसी का हेड ऑफिस लंदन में है और उसके बाद कंपनी का सबसे बड़ा दफ्तर दिल्ली में ही है.


बीबीसी की स्थापना 19 अक्टूबर, 1922 को हुई थी. वहीं, 1932 में बीबीसी ने अपनी वर्ल्ड सर्विस शुरू की थी. इसके बाद बीबीसी ने अपने मीडिया नेटवर्क को दुनिया के तमाम देशों में धीरे-धीरे फैला दिया. भारत में भी पिछले कई सालों से बीबीसी एक्टिव है. साल 2017 में बीबीसी ने भारत के रीजनल क्षेत्र में भी सक्रियता से काम शुरू कर दिया था.


2017 में बीबीसी ने किया था विस्तार
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) ने रीजनल सेक्टर में विस्तार करते हुए साल 2017 में गुजराती, मराठी, पंजाबी और तेलुगु जैसी चार भाषाओं में अपनी समाचार सेवाओं की शुरुआत की. इसी के साथ, दिल्ली में दो नए टीवी स्टूडिया शुरू किए. इस विस्तार के बाद  बीबीसी का दिल्ली ब्यूरो यूनाइटेड किंगडम के बाहर सबसे बड़ा बन गया. 


बीबीसी के महानिदेशक टोनी हॉल ने बीबीसी ब्यूरो का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली का दौरा किया था. उन्होंने कहा, "मैं बीबीसी के लिए इस तरह के एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर को चिन्हित करने के लिए भारत में आकर खुश हूं."  उन्होंने आगे कहा कि अब लाखों और लोगों के पास बीबीसी को अपनी भाषाओं में एक्सेस करने का मौका है. ब्रॉडकास्टर के अनुसार, बीबीसी पूरे दक्षिण एशिया के लिए एक वीडियो, टीवी और डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन हब बन जाएगा. टोनी हॉल ने कहा कि हम जानते हैं कि पूरे भारत में बीबीसी का पहले से ही बहुत सम्मान और स्नेह है और हम भी बीबीसी न्यूज को नए दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं.


डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवादों में बीबीसी
गौरतलब है कि बीते दिनों बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर बड़ा विवाद हुआ. ये डॉक्यूमेंट्री गुजरात दंगों पर आधारित है, लेकिन केंद्र सरकार ने इस प्रौपेगैंड करार दिया. साथ ही इस पर बैन भी लगा दिया. इसके बावजूद भारत में कई विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की. 


कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने डॉक्यूमेंट्री का बचाव करते हुए कहा था, "सच्चाई चमकती है. इसमें बाहर आने की बुरी आदत होती है, इसलिए कितने भी लोगों को डराने से सच्चाई सामने आने से नहीं रुकेगी." अब आईटी की सर्वे को लेकर कांग्रेस ने सरकार को फिर निशाने पर लिया है.  कांग्रेस ने सर्वे पर कहा है, "पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया... अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल."


ये भी पढ़ें- BBC IT Raid: 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि, देश में अघोषित आपातकाल,' BBC दफ्तरों पर IT की छापेमारी के बाद बोली कांग्रेस