मुंबई/मेहसाणा: महाराष्ट्र के जलगांव से जाति आधारित हिंसा की जो ख़बर आई है उससे साफ है कि अभी भी लोगों के दिलों में जाति आधारित नरफत बेहद गहराई तक बैठी हुई है. जलगांव के वाकडी में तीन दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई का एक वीडियो वायरल होने के बाद पता चला कि उनकी ऐसी पिटाई महज़ इतनी सी बात के लिए की गई क्योंकि वो कुएं में तैरने के लिए उतर गए थे.
घटना बीते 10 जून की है. मामला प्रकाश में तब आया जब पिटाई की वीडियो वायरल हो गया. दरअसल, युवाओं के दलित होने के कारण गांव के लोगों ने उनके साथ ऐसा अमानवीय बर्ताव किया. बेरहमी की इंतहा तब हुई जब दोंनों को निर्वस्त्र करके पहले तो गांव में उनकी बारात निकाली गई जिसके बाद खेतों में ले जाकर उन्हें बहुत ही गंदे तरीके पीटा गया.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पीड़ितों के घरवालों ने पुलिस में केस दर्ज कराया है. लेकिन उनपर केस वापस लेने का भी दबाव बनाया जा रहा है. महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री दिलीप कांबले ने मीडिया से कहा कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे जांच की जा रही है.
गुजरात में फिर से शिकार हुए दलित युवा
बताया जा रहा है कि लड़के ने रजवाड़ी जूती पहनी हुई थी, इसी से दबंग गुस्साए थे. आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं. पुलिस का कहना है कि नाबालिग की शिकायत पर चार लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि नाबालिग अहमदाबाद का रहने वाला है. नाबालिग का कहना है, ‘’जब मैं बस स्टॉप पर बैठा हुआ था तब कुछ लोग आए और मुझसे मेरी जाति पूछने लगे. जब मैंने बताया कि मैं दलित हूं तो उन्होंने मुझे पीटना शुरु कर दिया और मेरी वीडियो भी बना ली.’’
देखें, अत्याचार का वायरल वीडियो
अन्य बड़ी ख़बरें श्रीनगर में ‘राइजिंग कश्मीर’ के संपादक शुजात बुखारी की हत्या, लश्कर पर हत्या का शक अगवा किए गए सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने की हत्या, ईद से पहले घर में छाया मातम जहरीली हुई हवा: दिल्ली में 2 दिन तक धूल से राहत की उम्मीद नहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट लगभग ठप दलित युवक ने पहनी थी रजवाड़ी जूती, दबंगो ने पिटाई करके वायरल किया वीडियो आज रिलीज हो रही है भाईजान की 'RACE 3', पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़