नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल का शुभारंभ कर दिया है. पीएम मोदी शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने आज सुबह दिल्ली से हवाई मार्ग के रास्ते हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के दैरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहे. सर्दियों में पूर्वी लद्दाख को पूरे भारत से जोड़ने वाले इस टनल का नाम 'अटल टनल' रखा गया है.


प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि 'साल 2002 में अटल जी ने इस टनल के लिए अप्रोच रोड का शिलान्यास किया था. अटल जी की सरकार जाने के बाद, जैसे इस काम को भी भुला दिया गया. हालात ये थे कि साल 2013-14 तक टनल के लिए सिर्फ 1300 मीटर का काम हो पाया था.'


इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 'एक्सपर्ट बताते हैं कि जिस रफ्तार से 2014 में अटल टनल का काम हो रहा था, अगर उसी रफ्तार से काम चला होता तो ये सुरंग साल 2040 में जाकर पूरा हो पाती. आपकी आज जो उम्र है, उसमें 20 वर्ष और जोड़ लीजिए, तब जाकर लोगों के जीवन में ये दिन आता, उनका सपना पूरा होता.'


प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि 'जब विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ना हो, जब देश के लोगों के विकास की प्रबल इच्छा हो, तो रफ्तार बढ़ानी ही पड़ती है. अटल टनल के काम में भी 2014 के बाद, अभूतपूर्व तेजी लाई गई.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'नतीजा ये हुआ कि जहां हर साल पहले 300 मीटर सुरंग बन रही थी, उसकी गति बढ़कर 1400 मीटर प्रति वर्ष हो गई थी. सिर्फ 6 साल में हमने 26 साल का काम पूरा कर लिया.'


वहीं अटल टनल के उद्धाटन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस टनल को बनाने का सपना देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी जी ने देखा था. PM मोदी ने कहा कि 'आज अटल जी का ही सपना नहीं पूरा हुआ है, बल्कि हिमाचल प्रदेश के करोड़ों लोगों का भी दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ है.'


इसे भी पढ़ें


Hathras Case : उस बच्ची के साथ अन्याय बार बार हो रहा है : Atishi Marlena


24 घंटे से ABP News Ground Zero से पूछ रहा है सवाल, कब मिलेगा इंसाफ ?