नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर में उच्च स्तरीय केंद्रीय टीमों को भेजने का फैसला किया है. इन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फैसला किया है. इन चारो राज्यों में एम्स के निदेशक डॉ गुलेरिया, नीती आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वी के पॉल, एनसीडीसी के निदेशक डॉ सुजीत सिंह और डॉ स्वस्तिचरण के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया है.

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम हरियाणा जाएगी. वहीं नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल राजस्थान जबकि एनसीडसी के डायरेक्टर डॉ एसके सिंह के नेतृत्व वाली टीम गुजरात जाएगी. वहीं डॉ एल स्वस्तिचरण के नेतृत्व वाली टीम मणिपुर जाएगी.

ये टीम उन जिलों में जाएगी जहां ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं. साथ ही राज्य सरकारों को कंटेनमेंट, सर्विलांस, टेस्टिंग, इंफेक्शन प्रिवेंशन, रोकथाम और बेहतर क्लीनिकल मैनेजमेंट में मदद करेगी. इसके अलावा ये समय पर डायग्नोस और फॉलो अप संबंधित चुनौतियों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने के लिए मार्गदर्शन करेंगे.

राजस्थान में अभी 19478 एक्टिव केस हैं जो वहां सामने आए कुल मामलों का 8.38% है. वहीं हरियाणा में कुल 19543 एक्टिव केस हैं जो की कुल मामलों का 9.44% है. इसी तरह मणिपुर में 2828 एक्टिव केस हैं और ये कुल मामले का 12.67% है. वहीं गुजरात में कुल 19543 एक्टिव केस है और वहां सामने आए कुल मामले का 6.51% है.

वहीं पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो हरियाणा में 6.81%, मणिपुर में 6.36%, राजस्थान में 6.26% और गुजरात में 3.09% है. इसी को कम करने और स्तिथि को नियंत्रण में लाने में ये केंद्रीय टीम मदद करेगी. इसे पहले भी केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों में कोरोना की रोकथाम के लिए टीम भेजी थी.