धर्म, जाति के नाम पर कानून को हाथ में लेना गलत: उप राष्ट्रपति
एजेंसी | 05 Feb 2018 08:30 AM (IST)
उप राष्ट्रपति ने कहा, "इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति धर्म, जाति, क्षेत्र या भाषा के नाम पर कानून को हाथ में लेता है तो वह भी गलत है. एक व्यवस्था है, हम एक सभ्य समाज हैं, एक सरकार है."
नई दिल्ली: उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि किसी के द्वारा धर्म, जाति, क्षेत्र या भाषा के नाम पर कानून को हाथ में लेना गलत है. नायडू ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में पहले अंतरराष्ट्रीय कला मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि लोगों को इसको लेकर सावधान रहना चाहिए कि दूसरों की संवेदनाओं को ठेस नहीं पहुंचे क्योंकि मतभेदों के बावजूद एकता से रहना देश का गुण है. उन्होंने कहा, "इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति धर्म, जाति, क्षेत्र या भाषा के नाम पर कानून को हाथ में लेता है तो वह भी गलत है. एक व्यवस्था है, हम एक सभ्य समाज हैं, एक सरकार है." उपराष्ट्रपति ने कहा कि सरकार का यह कर्तव्य है कि वह कानून की देखरेख करे ताकि सभी अपने अधिकारों, अभिव्यक्ति और विचारों को लेकर सक्षम हों. उन्होंने संस्कृति को किसी भी सभ्यता का महत्वपूर्ण चरित्र बताया. उन्होंने कहा, "विश्व का तेजी से वैश्विकरण हो रहा है हमें हमारी व्यक्तिगत संस्कृतियों के सबसे बेहतरीन पहलुओं को सुरक्षित और उसे प्रसारित करना चाहिए."