Tamil Nadu School News: तमिलनाडु में तिरुनेलवेली जिले के पलायमकोट्टई में एक स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चों के बीच छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो गया. मंगलवार को पेंसिल को लेकर झगड़ा होने पर आठवीं क्लास के एक स्टूडेंट को उसके क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे ने दरांती से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल हुए स्टूडेंट के शरीर पर दो तीन जगह पर दरांती से ‘कट जाने के घाव’ हैं और उसकी हालत अभी ठीक नहीं है.

झगड़े के दौरान टीचर भी घायल हो गया

उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान वहां पर मौजूद टीचर ने जब झगड़ा शांत करने की कोशिश की उस दौरान वह टीचर भी घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक दोनों का एक पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि हाल में इन दोनों लड़कों के बीच छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और झगड़ा बस एक पेंसिल शेयर करने को लेकर ही हुआ था और बस इसी बात को लेकर कुछ समय से वे दोनों आपस में बातचीत नहीं कर रहे थे.

दरांती छिपाकर लाया था लड़का

पुलिस अधिकारी ने यह बताया कि मंगलवार को उनमें से एक अपने स्कूल बैग में ‘दरांती छिपाकर लाया’ और दूसरे पर हमला कर दिया. जिस वजह से लड़का बहुत बुरी तरह घायल हो गया था. पुलिस अधिकारी ने यह बताया कि हमलावर स्टूडेंट को कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जाएगा. घायल हुए स्टूडेंट के रिश्तेदारों ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि एक छोटा बच्चा आठवीं क्लास का एक स्टूडेंट हमला करने के ‘इरादे’ से स्कूल में दरांती लेकर आया था.

यह भी पढें -

'मेरा पूरा घर जलकर खाक हो गया, पता नहीं कब तक...', मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ित ने बयां किया दर्द