केरल के अलप्पुझा में 17 वर्षीय एक लड़के को अपने दोस्तों को अप्रैल फूल बनाने का एक मजाक इतना महंगा पड़ा कि उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यहां थालावाड़ी के नजदीक किलिरूर में रहने वाले अजय कुमार का बेटा सिद्धार्थ अजय गुरुवार को अपने दोस्तों को अप्रैल फूल बनाने की कोशिश कर रहा था. इसके लिए वो फंदे से लटक कर मरने का नाटक करना चाह रहा था और इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.


परिजनों ने पुलिस को बताया की उनके बेटे सिद्धार्थ अजय ने रात का भोजन किया और वो अपने कमरे में चला गया. इसके बाद वो काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला. सिद्धार्थ की मां जब उसके कमरे में गयी तो उस दौरान उसका शरीर सीलिंग फैन पर रस्सी से लटका हुआ था. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


मोबाइल से कर रहा था लाईव स्ट्रीमिंग


पुलिस ने बताया कि, मृतक सिद्धार्थ अजय के कमरे से उसका मोबाइल फोन मिला और वो इस से इस दौरान पूरी घटना की लाईव स्ट्रीमिंग भी कर रहा था. जिस से लगता है कि अपने दोस्तों के सामने मरने का नाटक करने के दौरान उसकी मौत हो गयी.


पुलिस ने मृतक के मोबाइल को जब्त कर लिया और उसके शव को पोस्ट्मॉर्टम के लिए अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक सिद्धार्थ अजय चेक्कीदिक्कड़ के पाचा स्थित लौर्डेस माथा हायर सेकंडेरी स्कूल में 12वीं का छात्र था.


यह भी पढ़ें 


बंगाल-असम में तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन, केरल-तमिलनाडु-पुडुचेरी में भी 6 अप्रैल को होगी वोटिंग


ट्रैफिक नियम बार-बार तोड़ा तो सरकारी वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है नाम: रिपोर्ट