पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तरफ से धुआंधार चुनाव प्रचार किया जा रहा है. राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भले ही अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन विपक्षी दलों के ओर से जमकर एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहे हैं. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को बीरभूम रैली के दौरान राज्य की तृणमूल सरकार पर जमकर निशाना साधा.
जेपी नड्डा का ममता पर हमला
जेपी नड्डा ने कहा- "जो बंगाल संस्कृति, विकास के लिए जाना जाता था और देश को दिशा दिखाता था उस राज्य का ममता सरकार की तरफ से शोषण किया जा रहा है. इसलिए बीजेपी ने वास्तविक बदलाव के लाने के लिए परिवर्तन यात्रा शुरू करने का फैसला किया है."
जेपी नड्डा बोले- मंशा नहीं बदल सकती
रैली के दौरान जब उनका माइक लोगों को संबोधित करते वक्त खराब हुआ तो उन्होंने पोडियम बदलते हुए कहा कि भले ही मंच बदल सकता है लेकिन उनकी मंशा नहीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब माइक ठीक से काम नहीं कर रहा था तो वह दूसरे पोडियम की तरफ आगे बढ़े. उन्होंने कहा- “स्टेज बदल सकता है लेकिन मंशा नहीं बदलेगी. जो भी षडयंत्र किया जाएगा, संदेश बेकार नहीं जाएगा.”
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी अपने लिए अवसर देख रही है. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वहां की 42 लोकसभा सीट में 18 सीट पर शानदार जीत मिली थी. इस अप्रत्याशित शानदार जीत के बाद वहां पर सीधा मुकाबला विधानसभा चुनाव में टीएमसी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. हाल के दिनों में ममता बनर्जी के करीबी शुभेंदू अधिकारी समेत कई टीएमसी नेता वहां से टूटकर बीजेपी में आए हैं.