Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी समेत कई राज्यों में गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है. देश के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है तो वहीं कुछ राज्यों में हो रही चिलचिलाती धूप का टॉर्चर झेलने को लोग मजबूर है. हर रोज पारे में बढ़ोतरी हो रही है. जिसकी वजह से लोग बेहाल हो रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते मौसम में कोई बदलाव होने के आसार नहीं है. दिल्ली में बुधवार 14 जून को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं दिनभर तेज गर्म हवाएं चलेंगी और ​​बादल छाए रहने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का बाहर निकलना बंद करवा ​दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के तापमान में अभी और ​बढ़ोतरी की उम्मीद है.

हीटवेव का अलर्ट बिहार,झारखंड में भी लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी ने लोगों को परेशान कर रखा है. ओडिशा में भी तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. राज्य के कई जिलों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया. विभाग ने राज्य में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. 

आईएमडी के डेटा के मुताबिक केरल, अरुणाचल प्रदेश मेघालय, नागालैंड, मणिपुर,मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश के आसार है. वहीं मुंबई में अगले 2-3 दिनों में और हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. इसके अलावा मुंबई में कम से कम 21 जून तक कोई तेज बारिश की संभावना नहीं है. गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार, सिक्किम में भी बारिश होने के आसार है. राजस्थान में भी चक्रवात तूफान बिपरजॉय की वजह से 16-17 जून को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश और तेज हवाएं अलर्ट जारी किया गया  है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: गुजरात में चक्रवात 'बिपरजॉय' से पहले शुरू हुई तेज बारिश, 30 हजार लोग सुरक्षित जगह पर पहुंचाए गए