Weather Today: मई की शुरुआत सुहावने मौसम और बारिश के साथ हुई. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक देश भर में आने वाले एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार है. जिसके चलते आने वाले कुछ दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव की संभावना नहीं है. विभाग के अनुसार बुधवार (3 मई) को देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार है. 

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार (3 मई) को दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार में तेज बारिश के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार आज (3 मई)  राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. विभाग की मानें तो बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश हो सकती है. राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर,  कोटा, बारां, झालावाड़, जैसलमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर जिलों के आस पास इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. 

ऑरेंज अलर्ट किया है जारीउत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है. उत्तराखंड में भी बुधवार (3 मई) को बर्फबारी का अनुमान है, जिसके चलते मौसम विभाग ने राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रया चमोली, बानेबर और पिजनों के 3200 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार है. उत्तराखंड में बर्फबारी की वजह से चारधाम यात्रा करने आये श्रद्धालुओं को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

इन-इन राज्यों में होगी बारिशमौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा मौसम विज्ञान विभाग भोपाल केन्द्र के मुताबिक जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में आज बारिश की संभावना है.

क्यों हो रही है बारिश?मौसम विज्ञान के वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते देश भर में बेमौसम बारिश हो रही है.

ये भी पढ़ें:

Sharad Pawar Resigns: कार्यकर्ता ने शरद पवार को मनाया तो अजित पवार बोल उठे, 'अरे चुप बैठ न...', वायरल हुआ वीडियो