IMD Weather Forecast: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप कम हो रहा है. देश के ज्यादातर राज्यों में तेज धूप निकलने के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. जिसके चलते पूरे उत्तर भारत में फरवरी के महीने में ही गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार (8 फरवरी) को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है.
आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश मेघालय सहित पहाड़ी इलाकों में 8 फरवरी से 10 फरवरी के बीच बर्फबारी और बारिश का अनुमान है, जिसकी वजह से उत्तरी भारत के इलाके जैसे दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में ठंड एक बार फिर से दस्तक दे सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में इन दिनों तापमान में हर एक दो दिनों के बीच एक से दो डिग्री सेल्सियस तापमान का इजाफा हो रहा है.
196 एक्यूआई किया गया है दर्जदिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान 23 से 24 डिग्री के आसपास बना रहता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को आसमान साफ रहेगा. वहीं, दिन के समय में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई जा रही है. दिल्ली में बुधवार का एयर क्वालिटी इंडेक्स संतोषजनक की श्रेणी में है. दिल्ली में एक्यूआई 196 दर्ज किया गया है.
एनसीआर में AQI का स्तर:फरीदाबाद: 184गुरुग्राम: 190गाजियाबाद: 168ग्रेटर नोएडा: 166नोएडा: 153
35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमानउत्तर प्रदेश, राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी दस्तक देती नजर आ रही है. जयपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री रहने की उम्मीद है. राज्य के कुछ हिस्सों में फरवरी के अंत तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. यूपी में भी मार्च से भीषण गर्मी की शुरुआत होने की उम्मीद है. वहीं प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा.
ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी के बाद कौन? प्रियंका नहीं, सर्वे बता रहा कौन लगाएगा कांग्रेस की नैया पार