Weather News: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,19 जनवरी के बाद सर्दी का प्रकोप कम हो जाएगा. मौसम विभाग ने बताया कि 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम ओलावृष्टि होने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी की सुबह से बारिश/बर्फबारी शुरू होने और जनवरी तक जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके अलावा 23-24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में अब तक बारिश नहीं हुई है.

विजिबिलिटी 1000 मीटर के करीब रहीदिल्ली में ठंड और शीतलहर को देखते हुए येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया गया है. ठंड के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है. जनवरी में दिल्ली में लोग लगातार पांच दिन शीतलहर का सामना कर चुके हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज (18 जनवरी) दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा. बुधवार की सुबह दिल्ली में हल्का कोहरा भी देखने को मिला. सफदरजंग और पालम इलाके में विजिबिलिटी 1,000 मीटर के करीब रही. 

ये भी पढ़ें: 

Assembly Election 2023 Date: त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में कब होंगे चुनाव? चुनाव आयोग आज तारीखों का करेगा एलान!