नई दिल्ली: गर्मी से परेशान देशवासियों के लिए अच्छी खबर है. एक सप्ताह की देरी से मानसून आज केरल के समुद्री तट से टकराया. मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के तटीय इलाकों में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसके शाम को तेज होने की उम्मीद है. इस बीच, स्काईमेट के निदेशक महेश पलावत ने बताया कि मानसून जुलाई के पहले सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में दस्तक देगा.

पूरे केरल में बादल छाए हुए हैं. समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. हालांकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा में भीषण गर्मी से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है.

मौसम विभाग ने बताया कि आज से मंगलवार तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के विदर्भ में ‘भीषण गर्मी’ का प्रकोप जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बारिश और तूफान में 26 लोगों की मौत हो गई. आज सूबे में तापमान में गिरावट तो दर्ज की गई लेकिन गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिली है.

बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम साफ है और शनिवार को सुबह से ही तेज धूप निकली है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक राज्य के मौसम में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है. इस दौरान वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने के कारण उमस का दौर जारी रहेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भागलपुर का शनिवार को न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री तथा गया का 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.