मानसून जाने से पहले एक बार फिर जोरदार वापसी कर सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज (13 सितंबर, 2025) को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे मैदानी राज्यों में एक बार फिर लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. आंध प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा में भी अगले 2 दिनों तक बारिश की संभावना है.

Continues below advertisement

दिल्ली में आज भारी बारिश से राहत की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सप्ताह में भी देश की राजधानी में बारिश की उम्मीद कम ही है. वहीं, यमुना का जलस्तर भी कम हो रहा है, जिससे शिविर में रह रहे बाढ़ पीड़ितों के घर लौटने की उम्मीद बढ़ती जा रही है.

यूपी-बिहार में भारी बारिश की चेतावनी

Continues below advertisement

उत्तर प्रदेश में आज (शनिवार) को एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर,रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं बिहार के कई जिलों में आज मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल में बारिश लोगों की मुसीबतें बढ़ा सकती हैं. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. 

मध्य प्रदेश में कहां-कहां होगी बारिश?

मध्य प्रदेश में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राज्य के धार, खरगोन, बेतुल, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, हर्दा, होशंगाबाद और छिंदवाड़ा में तेज बारिश की संभावना है. 

पहाड़ों का क्या है हाल?

पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में शनिवार और रविवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को शिमला, धर्मशाला और कांगड़ा में बूंदाबांदी हुई. 

ये भी पढ़ें

‘खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों को न हो कोई परेशानी’, NHRC ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस से मांगा जवाब