नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में 6 फरवरी को क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की थी. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. जब इन लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि अवैध शराब हरीश गहलोत के कहने पर लाए थे और चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए देनी थी. हरीश गहलोत दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के भाई हैं.

क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को हरीश गहलोत को नोटिस देकर सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन हरीश गहलोत क्राइम ब्रांच के दफ्तर नहीं पहुंचे. अब क्राइम ब्रांच की टीम मंगलवार को फिर से नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाएगी.

क्या था मामला?

दरअसल क्राइम ब्रांच की टीम को जानकारी मिली थी कि दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक गोदाम में भारी मात्रा में शराब रखी हुई है इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने उस गोदाम पर नजर रखना शुरू किया 6 फरवरी की शाम करीब 7:15 बजे उस गोदाम से एक बोलेरो कार बाहर निकल रही थी तभी क्राइम ब्रांच की टीम में उस बोलेरो कार को रुकवा लिया और जब उस कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 15 पेटी अवैध शराब बरामद की है.

कार चला रहे रविन्द्र नाम के शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शराब यही गोदाम के अंदर रखी है इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने गोदाम पर भी छापा मारा. गोदाम के अंदर से 40 पेटी शराब की बरामद की गई और गोदाम से पुलिस ने वीरेंद्र नाम के शख्स को हिरासत में लिया. जब इन दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह शराब गुड़गांव से लेकर आए हैं और हरीश गहलोत के लिए लेकर आए हैं.

12 साल की नेवी स्कूल की छात्रा ने रचा इतिहास, दक्षिण अमेरिका के सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा

जामिया फायरिंग का नाबालिग आरोपी बाल सुधार गृह में कर रहा है एग्जाम की तैयारी