Illegal Bangladeshi Immigrants Arrested: मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो पिछले दो साल से इलीगल तरीके से मुंबई में रह रहे थे. पुलिस को शक होने पर उनके मोबाइल फोन जब्त किए गए और पूछताछ के दौरान दोनों ने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात कबूल कर ली. पूछताछ में उन्होंने दावा किया कि वे कर्ज चुकाने के लिए मजदूरी कर रहे थे.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक रोजगार के लिए जोगेश्वरी आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें हिरासत में लिया. जब उनसे नाम पूछा गया तो उन्होंने खुद को सुमन शेख और इमान शेख बताया.

वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके आरोपी

पुलिस जांच में पता चला कि दोनों आरोपी मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे थे. जब उनसे भारतीय नागरिकता से जुड़े डॉक्यूमेंट्स मांगे गए तो वे कोई प्रमाण नहीं दिखा सके. पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं और इलीगल तरीके से भारत में रह रहे थे.

बेहतर भविष्य की तलाश में पहुंचे थे भारत

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे बांग्लादेश में भारी कर्ज में डूबे हुए थे और बेरोजगारी व गरीबी से जूझ रहे थे. कर्ज चुकाने और बेहतर अवसर की तलाश में उन्होंने अवैध रूप से भारत में घुसपैठ की और मुंबई में काम करने लगे. पिछले दो सालों से वे मीरा रोड में रह रहे थे और अपने परिवार को पैसे भेजते थे.

कोर्ट ने भेजा पुलिस कस्टडी में

पुलिस ने उनके मोबाइल फोन की जांच की जिससे पुष्टि हुई कि वे बांग्लादेश में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के कॉन्टेक्ट में थे. ओशिवारा पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें आगे की जांच के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम