IIT Baba Controversy : महाकुंभ में सुर्खियों में रहे IIT बाबा उर्फ अभय सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनका नाम धार्मिक प्रवचनों से हटकर कानूनी पचड़े में आ गया है. जयपुर के एक होटल में हंगामे और गांजे की बरामदगी के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. घटना 3 मार्च की है, जब होटल स्टाफ ने बाबा के कमरे से आ रही तेज आवाजों की शिकायत की. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बाबा के पास से गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया.
हिरासत से छूटने के बाद बाबा ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर बयान दिया. उन्होंने कहा "पहले हैप्पी बर्थडे तो बोलो! अरे यार वो तो प्रसाद होता है ना गांजा!" बाबा ने दावा किया कि कुंभ मेले और बाकी धार्मिक आयोजनों में भी साधु-संत गांजे का सेवन करते हैं और ये आम बात है. उन्होंने पुलिस से भी सवाल किया "कुंभ में हजारों लोग गांजा पीते हैं तो क्या सबको गिरफ्तार करोगे?"
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार बाबा के पास से बरामद हुए गांजे की मात्रा बहुत कम थी, इसलिए बेल बॉन्ड भरने के बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. हालांकि उनके खिलाफ NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि बाबा को ये नशीला पदार्थ कहां से मिला और इसका इस्तेमाल किस मकसद से किया गया था.
पहले भी विवादों में रहे हैं IIT बाबा
ये पहली बार नहीं है जब IIT बाबा किसी विवाद में फंसे हैं. महाकुंभ में अपने अनोखे अंदाज और तर्क-वितर्क की वजह से वे पहले ही सुर्खियों में आ चुके हैं. उनकी बेतुकी और विवादास्पद टिप्पणियां अक्सर मीडिया और सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बनती रहती है.