बॉलीवुड सुपरस्टार और BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार को राम नवमी के मौके पर एक जोरदार राजनीतिक बयान दिया. वह पश्चिम बंगाल के बारासात, उत्तर 24 परगना में एक धार्मिक जुलूस में शामिल हुए थे. इस दौरान मिथुन ने कहा, 'अगर पश्चिम बंगाल में वे 9 प्रतिशत हिंदू मतदाता, जो अक्सर मतदान नहीं करते हैं आगे आकर बीजेपी को अपना समर्थन देंगे, तो राज्य में 'राम राज्य' की स्थापना हो सकती है, जो एक आदर्श राज्य शासन की परिभाषा है.

मिथुन इस आयोजन में बीजेपी के राज्य अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार के साथ मौजूद थे. जुलूस के दौरान रिपोर्टर्स से बातचीत करते हुए मिथुन ने बंगाल में हिंदुओं के राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि लगभग 9 प्रतिशत हिंदू मतदाता चुनावों में भाग नहीं लेते और उन्हें आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में अपनी वोट की ताकत दिखाने की अपील की.

बीजेपी की जीत नहीं हुई तो और बिगड़ सकती है स्थिति 

यह पहली बार नहीं है जब मिथुन ने इस मुद्दे पर अपनी आवाज़ उठाई है. इससे पहले उन्होंने उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में भी इसी प्रकार की चिंताएं व्यक्त की थीं. मिथुन ने चेतावनी दी कि अगर बीजेपी साल 2026 के राज्य चुनाव में जीत हासिल करने में असफल रही, तो बंगाल के हिंदुओं को वही स्थिति झेलनी पड़ सकती है, जो बांगलादेश में बंगाली हिंदुओं को झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा था कि 'अगर हम जीत नहीं पाए, तो बंगाल में हिंदुओं के लिए स्थिति और भी कठिन हो सकती है.'

विपक्ष की मंशा पर सवाल  

विपक्षी दलों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'वह मौका तलाश रहे हैं ताकि वे फिर से सत्ता में आकर हमें खत्म कर सकें.' मिथुन ने आगे यह भी कहा कि बंगाल के हिंदुओं को बांगलादेश की स्थिति से एक सीख लेनी चाहिए और अब समय रहते कदम उठाना चाहिए, वरना यह देर हो सकती है.