New Defence Secretary: देश के अगले रक्षा सचिव आईएएस गिरिधर अरामने (Giridhar Aramane) होंगे. वो  मंगलवार (31 अक्टूबर) से कार्यभार संभाल रहे हैं. वह डिफेंस सेक्रेटरी अजय कुमार के रिटायर होने के बाद उनकी जगह ले रहे हैं. साथ ही वो डिफेंस एक्सपो-2022 के दौरान विशेष कार्य अधिकारी के रूप में रक्षा मंत्रालय में शामिल हुए थे.

गिरिधर अरामने आंध्र प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं. वो 1 मई 2020 एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय में सचिव के पद पर रहे हैं. साथ ही वह 2012 से 2014 के दौरान पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संयुक्त सचिव के पद पर भी थे.

डिफेंस एक्सपो-2022 क्या है? 

डिफेंस एक्सपो 2022 रक्षा अनुसंधाम एवं विकास संगठन (DRDO) ने 18 से 22 अक्टूबर 2022 में गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया था. इस एक्सपो में स्वदेशी हथियारों, रक्षा उपकरणओं और तकनीकों का प्रदर्शन किया गया था. 

यह हुआ फेरबदल

केंद्र सरकार ने हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण  की चेयरपर्सन अलका उपाध्याय को नई सड़क और परिवहन सचिव नियुक्त किया था. साथ ही वित्तिय सेवा विभाग के सचिव संजय मल्होत्रा को नया राजस्व नियुक्त कर दिया था. यह सभी कार्यभार 30 नवंबर को संभालेंगे. भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त (गृह मंत्रालय)( Registrar General of India and Census Commissioner) विवेक जोशी को संजय मल्होत्रा की जगह वित्तीय सेवा विभाग का नया सचिव बनाया गया है. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में विभिन्न विभागों में यह फेरबदल किया था.

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना को और मिलेंगे M-4 बख्तरबंद वाहन, इस बार स्पाइक मिसाइल्स से होंगे लैस