Indian Air Force Father-daughter duo: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के स्वर्णिम इतिहास में आज एक उपल्बिधि और दर्ज हो गई. वायु सेना (Indian Air Force) ने आज एक नए इतिहास का निर्माण किया है. यहां एयर कमोडोर संजय शर्मा (Sanjay Sharma) ने अपनी बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा (Ananya Sharma) के साथ इन-फार्मेशन (In-Formation) में उड़ान भरी. इसके साथ ही वह भारतीय वायु सेना में ऐसा करने वाली पहली पिता-पुत्री की जोड़ी बन गए.


फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या ने भारतीय वायुसेना स्टेशन बीदर में हॉक-132 विमान के इन-फॉर्मेशन में उड़ान भरी. जहां अनन्या लड़ाकू विमान में ग्रेजुएट होने से पहले अपना प्रशिक्षण ले रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय वायु सेना में ऐसा कोई पिछला उदाहरण नहीं है जहां एक पिता और उसकी बेटी एक ही मिशन के लिए एक ही लड़ाकू फॉर्मेशन का हिस्सा थे.









CM केजरीवाल का बड़ा हमला, दीवार फिल्म का जिक्र कर कहा- बीजेपी धमकी देती है कि हमारे पास ED है, IT है...


PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी को मिलेगी नाइट बाजार की सौगात, पीएम मोदी 7 जुलाई को करेंगे उद्घाटन