नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के राज्य असम से अरुणाचल जा रहा वायुसेना का एक एएन-32 एयरक्राफ्ट लापता हो गया है. इस एयरक्राफ्ट ने जोरहाट एयरबेस से 12.30 बजे उड़ान भरी थी. एयरक्राफ्ट में कुल 13 लोग सवार हैं जिसमें आठ क्रू मेंबर और पांच अन्य यात्री शामिल हैं. वायुसेना ने अपने सभी संसाधनों को एयरक्राफ्ट को खोजने में लगा दिया है.

जानकारी के मुताबिक दोपहर एक बजे एयरक्राफ्ट और ग्राउंड एजेंसी के बीच आखिर बार संपर्क हुआ था. विमान की खोज के लिए वायुसेना ने सुखोई-30 और C-130 स्पेशल ऑपरेशन एयरक्राफ्ट को लगाया है. बता दें कि एएन-32 एयरक्राफ्ट रूस में बना एक मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्होंने इस बारे में सहवायुसेना-प्रमुख से बात की है और वे इन यात्रियों के सुरक्षित रहने की कामना करते हैं.

बता दें कि जुलाई 2016 में चेन्नई से पोर्टब्लेयर जा रहा विमान एक एएन-32 विमान लापता हो गया था. इस विमान में चार अधिकारियों समेत 29 लोग सवार थे. वायुसेना ने इस विमान को खोजने की कोशिश की लेकिन करीब दो महीने चले ऑपरेशन के बाद भी विमान को खोजा नहीं जा सका. आखिरकार इस सर्च ऑपरेशन को बंद कर दिया गया था.