नई दिल्लीः विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले दिल्ली में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दिल्ली की सड़कों पर चलने वाले ऑटो के पीछे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारे दिखाई देने लगे हैं. दिल की तस्वीर के साथ केजरीवाल का नाम और स्लोगन 'आई लव केजरीवाल' लिख कर कैंपेन चलाया जा रहा है. इस कैंपेन के जरिए केजरीवाल एक बार फिर अपनी लोकप्रियता की तस्वीर पेश करना चाहते हैं.
पार्टी के नेता गोपाल राय ने बताया कि इस अभियान को तेज करने के लिए पार्टी ने एक नंबर भी जारी किया है. पार्टी की ओर से जारी नंबर पर मिस्ड कॉल देकर कोई भी दिल्लीवासी कैंपेन का हिस्सा बन सकता है.
गोपाल राय ने कहा कि ड्राइवर 'आई लव केजरीवाल' का स्टीकर अपने ऑटो पर लगाकर चल रहे हैं. अपनी मर्जी से ड्राइवर अपने ऑटो पर इस पोस्टर को चिपका रहे हैं. आम लोगों के बीच इस स्लोगन की प्रक्रिया काफी सकारात्मक दिख रही है.
'आई लव केजरीवाल' नारे को पार्टी आंदोलन के रूप में लोगों के बीच पहुंचाना चाहती है. इस नारे को पर्ची और पोस्टरों के जरिए भी लोगों के जुबान तक पहुंचाने का सिलसिला जारी है.
यह नारा न सिर्फ ऑटो पर बल्कि पटरी पर लगाए गए दुकानों पर भी चस्पा किया जा रहा है. कहीं पानी पिलाने वाली मशीन पर तो कहीं छोले भटूरे बेचने वाले ठेले पर भी यह पोस्टर दिख रहा है.
भुवनेश्वर में ऑटो वाले का कटा 47 हजार 500 का चालान