नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एकबार फिर जोरदार हमला बोला है. कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन पर हमला बोलते हुए कहा, 'सत्येंद्र जैन की भी जल्द ही छुट्टी होगी, अरविंद केजरीवाल जैन को जल्द हटाएंगें.'
कपिल मिश्रा के मुताबिक, वे दो व्यक्तियों का नाम ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) को देंगे जिनका संबंध टैंकर स्कैम से है. ये दो नाम आशीष तलवार और विभव पटेल हैं. कपिल मिश्रा ने कहा है कि सच की जीत की शुरुआत हो चुकी है. कल सुबह 11 बजे ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ऑफिस जाऊंगा. आज दिन में कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप... बता दें कि आज सुबह 11.30 बजे कपिल मिश्रा मीडिया के सामने आए और अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया. कपिल मिश्रा ने कहा, ”सत्येंद्र जैन जमीन सौदे के लिए दो करोड़ रुपये दिए. मैंने अपनी आंखों से केजरीवाल को पैसे लेते देखा.” कपिल मिश्रा ने कहा, ”सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल के सगे रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की डील कराई. अपनी आंखों से शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को पैसे लेते देखकर चुप रहना मेरे लिए असंभव था, मैं पूरी रात सो नहीं पाया.”
यहां पढ़ें, अरविंद केजरीवाल पर कपिल मिश्रा के आरोपों की फुल स्टोरी
मनीष सिसोदिया के जवाब पर बोले कपिल मिश्रा, ‘सत्येंद्र जैन के जेल जाते ही सब सामने आ जाएगा’
कपिल पर नहीं कुमार को ‘विश्वास’, कहा- केजरीवाल रिश्वत लेंगे ये शत्रु भी नहीं मानेगा
केजरीवाल पर दो करोड़ की रिश्वत का आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा पड़े अकेले