हैदराबाद: हैदराबाद प्रशासन ने इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर बड़ी संख्या में एकत्र होने और सामुदायिक स्तर पर पर्व मनाने पर प्रतिबंध लगाया है. साथ ही मुहर्रम के जुलूस और सार्वजनिक जगहों पर गणेश पंडाल बनाने को लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं.

हैदराबाद पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने कहा, ''कोरोना वायरस के खिलाफ अपने परिवार की रक्षा करें. घर पर मुहर्रम का मातम करें, इसी तरह घर पर ही गणेश पूजा करनी होगी. सरकार के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर कोई मूर्ति स्थापना या कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.''

 

दिल्ली में भी सामुदायिक स्तर पर त्योहार मनाने पर प्रतिबंध

दिल्ली सरकार ने भी इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा विसर्जन, बड़ी संख्या में एकत्र होने और सामुदायिक स्तर पर पर्व मनाने पर प्रतिबंध लगाया है.

मुहर्रम के जुलूस पर भी पाबंदी

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना वायरस को देखते हुए आने वाले त्योहारों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस आदेश के मुताबिक मुहर्रम पर निकलने वाले जुलूस पर रोक लगा दी गई है.

यह भी पढ़ें-

अमेरिकी अखबार के खुलासे पर कांग्रेस ने की JPC जांच की मांग, Facebook-Whatsapp पर BJP-RSS के कंट्रोल का आरोप

पायलट से किए वादे पर अमल शुरू, अविनाश पांडे की जगह अजय माकन बनाए गए राजस्थान के प्रभारी महासचिव